झारखंड में बारिश ने सड़कों और पुल-पुलियों का हाल बदहाल कर दिया है. मनोहरपुर में समीज पुल धंसने के बाद अब सोनुवा के तैरा में बना दो करोड़ का पुल भी धंस गया है. दूसरी ओर, सोमवार को केवल दो घंटे की बारिश में कांड्रा-चौका पर धंस चुके पुल के विकल्प में बनाये गये डायवर्सन से करीब चार फीट तक पानी ऊपर से बहने लगा. इस डायवर्सन के कभी भी बह जाने का खतरा लगातार बना रहता है.
Advertisement
सोनुवा का पुल भी धंसा, पालगम डायवर्सन फिर लबालब
झारखंड में बारिश ने सड़कों और पुल-पुलियों का हाल बदहाल कर दिया है. मनोहरपुर में समीज पुल धंसने के बाद अब सोनुवा के तैरा में बना दो करोड़ का पुल भी धंस गया है. दूसरी ओर, सोमवार को केवल दो घंटे की बारिश में कांड्रा-चौका पर धंस चुके पुल के विकल्प में बनाये गये डायवर्सन […]
दो साल में ही धंसा दो करोड़ का पुल
सोनुवा. सोनुवा प्रखंड के तैरा में संजय नदी पर दो साल पहले दो करोड़ की लागत से तैयार हुए पुल का एक पिलर धंस गया है. पिलर धंसने से एप्रोच और पुल के बीच करीब तीन इंच चौड़ी दरार बन गयी है. इससे दुर्घटना का खतरा बना हुआ है.
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों लगातार हुई बारिश से संजय नदी में आयी बाढ़ के बाद पुल में दरार आयी है. दरार आने के बावजूद पुल से वाहनों का आवागमन जारी है. पैदल यात्रियों के पैर फंसने की आशंका
बनी हुई है. ग्रामीणों ने पुल निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. इधर सोमवार को बीडीओ प्रवेश कुमार साव ने पुल का निरीक्षण किया और कहा कि दरार की जांच के लिए विभाग के वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा जायेगा.
सांसद-विधायक ने किया था उद्घाटन
विशेष प्रमंडल द्वारा करीब दो करोड़ की लागत से कुछ वर्ष पूर्व तैरा-रामोसाई पुल का निर्माण हुआ था. 29 मार्च 2015 को सांसद लक्ष्मण गिलुआ व विधायक जोबा मांझी ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया था.
एप्रोच और पुल के बीच बनी तीन इंच की दरार, राहगीरों के लिए खतरा
बीडीओ ने किया निरीक्षण, बोले- जांच के लिए पत्र लिखेंगे
आवागमन जारी, पैदल यात्रियों के पैर फंसने का डर
ठप पड़ा कांड्रा-चौका मार्ग, तीन फीट पानी से गुजरे सरयू राय
खरसावां : कांड्रा-चौका मार्ग पर पालगम गांव के पास स्थित डायवर्सन सोमवार को हल्की बारिश में ही डूब गया. दोपहर करीब 12 बजे से देर रात तक पुल के ऊपर से पानी बहता रहा. पुल पर करीब ढाई फीट बहते पानी के बीच ही राज्य के संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय व ईचागढ़ विधायक साधु चरण महतो पार हुए.
ज्ञात हो कि मंत्री सरयू राय को जमशेदपुर से रांची जाना था. जब वह पालगम के पास पहुंचे तो डायवर्सन पर करीब चार फीट पानी बह रहा था. इस कारण लगे जाम में सरयू को भी करीब एक घंटे तक फंसे रहना पड़ा. सात बजे के बाद नाले में पानी घटने लगा. रात करीब साढ़े सात बजे डायवर्सन के उपर दो से ढाई फीट बहते पानी के बीच मंत्री सरयू राय की गाड़ी निकली. इसके आधे घंटे बाद ईचागढ़ विधायक साधु चरण महतो भी
डायवर्सन के ऊपर बहते पानी के बीच पार हुए.
पूरी तरह ठप रहा कांड्रा-चौका मार्ग : ज्ञात हो कि पिछले माह चौका-कांड्रा मार्ग पर पालगम के पास नाला पर बना पुल दरक जाने के कारण प्रशासन ने पुल से आवागमन बंद करते हुए पुल के बगल में डायवर्सन बना कर यातायात शुरू कराया था. फिलहाल उस डायवर्सन से ही आवागमन हो रहा है. सोमवार को डायवर्सन डूब जाने से सड़क पर आवागमन पूरी तरह ठप रहा. इससे नदी के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. चौका से कांड्रा, सरायकेला, खरसावां, चाईबासा व आदित्यपुर क्षेत्र की ओर जाने वाले लोगों को जमशेदपुर होकर जाना पड़ा.
पुराने पुल से गुजरे दोपहिये
डायवर्सन बंद रहने के दौरान दोपहिया वाहन वाले पुराने पुल के ऊपर से पार होते देखे गये. पुराने पुल की मरम्मत का कार्य चल रहा है. दोपहिया वाहन ढलाई के लिए लगाये गये रॉड के ऊपर से गुजर रहे थे.
डायवर्सन के ऊपर से पानी बहने के दौरान फिर से बन रहे पुराने पुल के ऊपर से पार होते रहे बाइक सवार.
डायवर्सन गलत तरीके से बनाया गया है, लोगों का आना-जाना मुश्किल हो रहा है. बड़ा पाइप तक नहीं लगाया गया, बल्कि पुराने ह्यूम पाइप पर डायवर्सन को बना दिया गया है. सचिव को पत्र लिख जांच करायेंगे कि आखिर किस इंजीनियर ने ऐसा काम कराया है और ठेका किस कंपनी ने लिया है. इससे सरकार की बदनामी हो रही है. -सरयू राय, मंत्री, झारखंड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement