साहिबगंज : एक जुलाई से पूरे देश में केंद्र सरकार द्वारा लायी जा रही एक सूत्री टैक्स प्रणाली जीएसटी को लागू करने के उद्देश्य से स्थानीय होटल में बुधवार को एक्साइज व सर्विस टैक्स शाखा ने एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की. मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त बीबी बरूआ ने कहा कि हर छोटे-बड़े व्यवसायियों को लाइसेंस लेना होगा.
अब सभी प्रकार के व्यवसायी कर के दायरे में आते हैं. इसलिये केंद्र ने सरकार चार प्रकार टैक्स को एक प्रणाली में जोड़ा है. जीएसटी कहते हैं कुछ समानो जैसे सोना बीड़ी जीएसटी के दायरे में नहीं है परंतु 15 जून को होने वाली बैठक में इस पर भी निर्णय ले लिया जायेगा. वहीं कर अधीक्षक मुकेश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि शहर में बिकने वाला लगभग सभी समान जीएसटी के दायरे में होगा. इस लिये सभी व्यवसायी को लाइसेंस लेना होगा. इस मौके पर सेल टेक्स अधीक्षक महानंद सिंह, सीए मनीष पोद्दार, एस शर्मा, अजय कुमार, इस्टर्न झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नवीन भगत, कौशल किशोर ओझा, गोपाल चौखानी, मोनी सर्राफ, सुमित, गोपाल यादव, सुनील यादव, विकेस यादव आदि उपस्थित थे.