बोरियो : प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों वृद्धा पेंशन योजना के वृद्ध लाभुकों ने पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम का घेराव कर अपनी समस्या से अवगत कराया. ग्रामीणों ने कहा कि वृद्धा पेंशन योजना स्वीकृति के एक वर्ष से नियमित राशि मिलने के बाद पिछले छह माह से एकाएक राशि मिलनी बंद हो गयी. वृद्धा पेंशन की राशि से अपना गुजारा करते हैं.
प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट कर थक चुके हैं. बावजूद विभागीय पदाधिकारी द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं की. समस्या से अवगत होने के पश्चात पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते कहा कि पेंशन नियमित करने को लेकर एसडीओ से वार्ता की जायेगी. मौके पर होपनमय मरांडी, पोलीना हांसदा, मरांगकुडी बास्की, गुपीन मरांडी संगी मरांडी सहित अन्य उपस्थित थे.