उदासीनता. पतना का स्वास्थ्य केंद्र बदहाल, लोगों को नहीं मिल रहा लाभ
Advertisement
बगैर इलाज कराये घर लौट रहे मरीज
उदासीनता. पतना का स्वास्थ्य केंद्र बदहाल, लोगों को नहीं मिल रहा लाभ एक तरफ सरकार स्वास्थ्य योजनाओं पर कारोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रही है. वहीं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. हालात यह है कि प्रतिदिन डॉक्टर स्वास्थ्य केंद्रों में बैठते ही नहीं हैं. इस कारण मरीजों […]
एक तरफ सरकार स्वास्थ्य योजनाओं पर कारोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रही है. वहीं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. हालात यह है कि प्रतिदिन डॉक्टर स्वास्थ्य केंद्रों में बैठते ही नहीं हैं. इस कारण मरीजों को बगैर इलाज के ही लौटना पड़ रहा है.
पतना : सरकार द्वारा प्रत्येक माह स्वास्थ्य विभाग के उपर लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद क्षेत्र में लोगों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधा की स्थिति दयनीय है. प्रखंड के 13 पंचायत के दर्जनों गांव में लगभग 82000 लोग रहते हैं. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 15 उपस्वास्थ्य केंद्र बनाये गये हैं. लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देने हेतु लेकिन प्राय: उपस्वास्थ्य केंद्र बंद रहते हैं. सबसे दयनीय स्थिति पहाड़ों पर बसने वाले पहाड़िया समुदाय के लोगों को हो रही है. जहां स्वास्थ्य विभाग की कोई पहुंचती है डायरिया व मलेरिया से ग्रस्त होकर जब पहाड़िया मरने लगते हैं तब सूचना मिलने पर स्वास्थ्य टीम पहुंचती है.
वर्ष 2008 में प्रखंड के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिये अर्जुनपुर पंचायत के दुर्गापुर में 1 करोड़ 25 लाख की लागत से स्वास्थ्य केंद्र छोटा मंझडीहा में भी इतनी ही लागत से स्वास्थ्य केंद्र बनना शुरू हुआ है. लेकिन आज तक विभागीय लापरवाही के कारण आज तक पुरा नहीं हुआ है. यही हाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रांगा में करोड़ों की लागत से बनने वाले चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी के भवन का है. भवन नहीं बनने के कारण सीएचसी में रहने वाले चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी को काफी कठिनाई उठानी पड़ रही है. रांगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन चिकित्सक पदस्थापित हैं.
जिसमें शनिवार को डॉ विनीत यादव प्रशिक्षण के लिये गये हुए हैं. चिकित्सा प्रभारी डॉ दिलीप कुमार सिंह जिला बैठक में, वहीं डॉ प्रवीण संथालिया छुट्टी पर है. इससे साफ प्रतीत होता है कि प्रखंड के लोगों के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है. सीएचसी में मरीज पहुंचे लेकिन उन्हें स्वास्थ्य सेवा देने वाला कोई नहीं है. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को चिकित्सक के नहीं रहने से मरीजों को बगैर इलाज के लिए लौटना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement