राजमहल : मानदेय की मांग को लेकर दफादार व चौकीदार संघ के लोगों ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय के समक्ष जम कर विरोध प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष नेत्तानन्द रजक कर रहे थे. श्री रजक ने बताया कि बीते पांच महीने से मानदेय नहीं मिलने के कारण दफादार चौकीदारों के समक्ष भुखमरी की स्थिति बनी हुई है.
मानदेय के भुगतान को लेकर प्रतिदिन प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट-काट कर परेशान हैं. इसके बावजूद आज तक मानदेय का भुगतान नहीं हुआ. इस दौरान प्रवेश्वर तुरी बबलू हजारी, मनोज सरकार धिरेन मंडल सहित अन्य उपस्थित थे. इस बाबत सीओ सह बीडीओ कुमुदनी टूडू से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लकिन संपर्क नहीं हो पाया. पूछे जाने पर अंचल सह प्रखंड के प्रधान सहायक हरिमोहन हरिजन ने बताया कि दफादार व चौकीदारो के अक्तूबर माह का मानदेय अंचल में है तथा माह नवंबर एवं दिसंबर का मानदेय ट्रेजरी में है. जनवरी का मानदेय नहीं बना है.