साहिबगंज : शहर के बूथ नंबर 53 में भाजपा बूथ संयोजक राजेश सिन्हा एवं बूथ पालक अनंत सिन्हा सह भाजपा नगर अध्यक्ष तथा सेक्टर प्रभारी पवन साह के नेतृत्व में एक नोट कमल पर वोट कार्यक्रम चलाया गया. घर-घर जाकर कार्यकर्ताओं ने वोट देने की अपील की. साथ ही साथ एक नोट आये हुए डब्बा में डालने का निवेदन किया गया.
अवसर पर राजेश सिन्हा, पवन साह, बूथ पालक अनंत सिन्हा, राजेंद्र मंडल, पवन चौधरी, परमानंद सिंह, गोविंद कुमार, अमित गुप्ता, छोटू, कल्लू, मुकेश रमानी, गोलू व विष्णु कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर प्रखंड के गंगा प्रसाद पूरब पंचायत में बूथ सं 28 पर बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता योगेंद्र भगत ने की. कार्यक्रम में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने की लोगों से अपील की गयी. अवसर पर ग्रामीण अध्यक्ष अरविंद कुमार, योगेंद्र भगत, सरोज भारती, राम कुमार यादव, सुशील कुमार, प्रमोद मंडल, शशि कुमार भारती, लव कुमार यादव, राजेश यादव, रामकुमार मंडल, जगदीश मंडल, संतोष मंडल व मोहन प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे.