ग्रामीणों ने बीडीओ से की शिकायत
ममाला फुलभंगा पंचायत का
कार्रवाई नहीं हुई तो 26 को पंचायत भवन में ताला जड़ने की चेतावनी
बरहेट : प्रखंड क्षेत्र के फुलभंगा पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया, उपमुखिया, पंचायत सेवक एवं मुखिया पति पर प्रधानमंत्री आवास योजना के चयन में फरजी ग्रामसभा करने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने बीडीओ बरहेट से की है. पंचायत समिति सदस्य तालामय मुर्मू, वार्ड सदस्य मानवेल हांसदा, मंसूर अंसारी, ग्राम प्रधान श्याम मुर्मू, ग्रामीण ताजमुल अंसारी, संजय सोरेन आदि ने अपने शिकायत पत्र में उल्लेख किया है
कि फुलभंगा पंचायत में जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास न देकर संपन्न लोगों को दिया गया है. योजना चयन की सूची घर में बैठकर ही तैयार करने का आरोप लगाया है. मृत व्यक्ति को भी लाभुक बना दिया गया है. पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि प्रशासन मामले का जल्द जांच कर कार्रवाई नहीं करता है तो 26 अक्तूबर से पंचायत भवन में ताला जड़ देन की चेतावनी दी है. इधर, बीडीओ राजीव कुमार ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.