8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक आवास का किया घेराव

विरोध . पारा िशक्षक व बीआरपी-सीआरपी ने िकया प्रदर्शन साहिबगंज : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ व बीआरपी-सीआरपी महासंघ की समन्वय समिति के आह्वान पर जिले के समस्त पारा शिक्षकों ने विधायक अनंत ओझा के आवास पर धरना दिया. विधायक आवास के समक्ष प्रदर्शन 18 अक्तूबर तक चलेगा. पारा शिक्षक बीआरपी-सीआरपी समन्वय समिति के फैसल […]

विरोध . पारा िशक्षक व बीआरपी-सीआरपी ने िकया प्रदर्शन

साहिबगंज : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ व बीआरपी-सीआरपी महासंघ की समन्वय समिति के आह्वान पर जिले के समस्त पारा शिक्षकों ने विधायक अनंत ओझा के आवास पर धरना दिया. विधायक आवास के समक्ष प्रदर्शन 18 अक्तूबर तक चलेगा. पारा शिक्षक बीआरपी-सीआरपी समन्वय समिति के फैसल अफरोज ने बताया कि पिछले 17 सितंबर से सभी पारा शिक्षक व बीआरपी-सीआरपी हड़ताल पर हैं. समन्वय समिति द्वारा 17 सितंबर को मशाल जुलूस निकालकर आंदोलन का आगाज किया गया. 19 सितंबर को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया.
इसी क्रम में विधायक के आवास के समक्ष ढोल एवं थाली बजाकर निंद्रा भगाओ कार्यक्रम भी आयोजित हुआ. उपरोक्त सभी आंदोलन के बावजूद मुख्यमंत्री द्वारा मांग को पूरा करने के लिए सार्थक पहल नहीं किया. राज्य कार्यकारिणी के निर्णयानुसार सभी 41 विद्यालय के घर पर लगातार चार दिन रह कर घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम के तहत विधायक को मांग पत्र सौंपा. अगर 18 अक्तूबर तक विधायक का घेराव करने के बाद भी सरकार वेतनमान देने की घोषणा नहीं करती है तो 20 अक्तूबर से प्रदेश के सभी पारा शिक्षक-शिक्षिकाएं मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करेंगे.
कार्यक्रम का नेतृत्व पारा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक साह ने किया. इसके पूर्व रेलवे इंस्टीट्यूट में बैठक हुई. जिसके बाद रैली निकाली गयी. जो शहर के प्रमुख मार्ग होते हुये शोभनपुर भट्ठा स्थित विधायक के आवास परजाकर धरना दिया. इस अवसर पर जिला सचिव विकास कुमार चौधरी, साहिबगंज प्रखंड अध्यक्ष चंदन सिंह, सचिव मो मोहसीन अजमल, पतना प्रखंड अध्यक्ष जयराम भारद्वाज, नंदकिशोर पंडित, अमदेश सिंह, दयानंद यादव,
जितेंद्र हरि, शमसूल हक, जिला संगठन मंत्री विरेंद्र महतो, विभीषण तुरी, निर्मल कुमार देव, बीआरपी व सीआरपी संघ के जिला अध्यक्ष अशोक पाल, सचिव फैजल अफराज सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.
बैठक करते संघ के सदस्य व विधायक का आवास घेराव करते लोग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें