हिरासत में लिए गये युवक का संबंध बिहार से
Advertisement
राजमहल से ट्रक बरामद, एक हिरासत में
हिरासत में लिए गये युवक का संबंध बिहार से बदमाशों ने मिटाया था ट्रक का नंबर नंबर प्लेट पर नया नंबर चढ़ाया तालझारी : बीते दिनों देवघर से चोरी हुई ट्रक को ग्रामीणों की गुप्त सूचना के आधार पर तालझारी पुलिस ने थाना क्षेत्र के महराजपुर मोतीझरना के समीप से ट्रक को बरामद कर बिहार […]
बदमाशों ने मिटाया था ट्रक का नंबर
नंबर प्लेट पर नया नंबर चढ़ाया
तालझारी : बीते दिनों देवघर से चोरी हुई ट्रक को ग्रामीणों की गुप्त सूचना के आधार पर तालझारी पुलिस ने थाना क्षेत्र के महराजपुर मोतीझरना के समीप से ट्रक को बरामद कर बिहार प्रांत के भागलपुर जिला अंतर्गत पीरपैती लकडाकोल के एक संदेहहास्पद व्यक्ति को हिरासत में लिया है. मिली जानकारी के अनुसार मोतीझरना के समीप सड़क पर लावारिस अवस्था में खड़े ट्रक डब्लू बी 76 ए / 1742 बारह चक्का ट्रक होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी.
जिसके बाद थाना पुलिस कारवाई में जुट गयी है. हिरासत में लिये गये राजेश कुमार नामक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि साहिबगंज कुलीपाडा निवासी मो शबास ने उसे बताया कि उनका ड्राइवर मोतीझरना के समीप गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है. ट्रक साहिबगंज ला दो. जिसे लेने वह मोतीझरना आया था. थाना प्रभारी पवन सिंह ने कहा कि ट्रक व एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है. मामले की पूछताछ की जा रही है. गाड़ी का नंबर प्लेट देखकर प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि पुराने नंबर को मिटाकर नया नंबर लिखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement