उधवा : दुमका डीआइजी अखिलेश झा ने मंगलवार को राधानगर थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी यशवंत सिंह को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. सोना चोर गिरोह, जाली नोट तस्कर, शटर कटर गिरोह पर सख्ती से पेश आने का निर्देश दिया. तथा अभियुक्त या आरोपी की गिरफ्तारी के लिये सघन छापेमारी करने के निर्देश दिये.
श्री झा ने बताया कि राधानगर थाना क्षेत्र के चोर गिरोह की पुरे देश में कई बड़े मामलों में संलिप्तता है. जिन पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है. उन्होंने बताया कि चोर गिरोह से पुलिस सख्ती से निपटेगी. मौके पर राजमहल डीएसपी अनुदीप सिंह, इंस्पेक्टर सूरज उरांव, शशिभूषण सिंह, अरुण सिंह, सअनि अली अकबर खान, रामचंद्र सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.