राजमहल/तालझारी : निर्मल गंगा कार्यक्रम के तहत शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में स्थानीय गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा मंगलवार को राजमहल सूर्यदेवघाट, संगतघाट सहित अन्य घाटों में सफाई अभियान चलाया गया. मौके पर गायत्री परिवार के सदस्यों ने लोगों को गंगा साफ-सफाई रखने की अपील की.
मौके पर आशा देवी, मंजु सिंह, सुबोल साहा, जयंती राय सहित अन्य उपस्थित थे. वहीं तालझारी प्रतिनिधि के अनुसार तालझारी प्रखंड के महाराजपुर व मीनाबाजार गंगाघाट में मंगलवार को गायत्री परिवार के संजय साह के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया. सभी परिवार के सदस्यों व ग्रामीणों ने गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने का संकल्प लिया. मौके पर सुनिल मंराडी, प्रदीप मंडल, मिथुन चौधरी, बिरजु मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.