साहिबगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता
Advertisement
पीके ग्रुप का दिवाकर मंडल नौगच्छी से गिरफ्तार
साहिबगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता साहिबगंज : साहिबगंज इलाके में अपराध की दुनिया में वर्चस्व कायम करनेवाले दिवाकर मंडल को पुलिस ने शुक्रवार की रात राजमहल इलाके के नौगच्छी से गिरफ्तार कर लिया है. दिवाकर के साथ दो अन्य उसके सहयोगी भी पकड़े गये हैं. दिवाकर मंडल पीके ग्रुप के सरगना प्रभाकर मंडल का […]
साहिबगंज : साहिबगंज इलाके में अपराध की दुनिया में वर्चस्व कायम करनेवाले दिवाकर मंडल को पुलिस ने शुक्रवार की रात राजमहल इलाके के नौगच्छी से गिरफ्तार कर लिया है. दिवाकर के साथ दो अन्य उसके सहयोगी भी पकड़े गये हैं. दिवाकर मंडल पीके ग्रुप के सरगना प्रभाकर मंडल का सगा भाई है. फिलहाल प्रभाकर मंडल पश्चिम बंगाल की जेल में बंद है.
बताया जाता है कि शुक्रवार की रात नौगच्छी गांव में गणेश पूजा के मौके पर आर्केष्ट्रा कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान किसी बात पर अपना वर्चस्व दिखाने के मकसद से दिवाकर मंडल व उनके अन्य साथियों ने दो-तीन हवाई फायरिंग कर दी. गोली की आवाज सुनते ही वहां अफरा-तफरी मच गयी. तभी वहां बगल में मौजूद पुलिस बल ने दिवाकर मंडल को पकड़ लिया. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दिवाकर के साथ आर्केष्ट्रा देखने आये नंदी मंडल व दो अन्य साथी को भी छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया.
पीके ग्रुप का दिवाकर…
इस संबंध में राजमहल थाना प्रभारी मनोज कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि सभी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है. दिवाकर के साथ पिस्तौल भी बरामद किया गया है. फरार होने वालों में एक का नाम शिव कुमार मंडल बताया जाता है. राजमहल थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. जिस से पूछताछ किया जा रहा है. वहीं और अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.
पुलिस की बड़ी उपलब्धि
एसपी पी मुरुगन के कार्यकाल में अपराधियों पर कसी जा रही नकेल की चर्चा आम हो गयी है. एक माह के अंदर तीन बड़े अपराधियों की गिरफ्तारी इसका उदाहरण है. पीके गिरोह के प्रभाकर को पश्चिम बंगाल की पुलिस ने गिरफ्तार किया. जबकि उसके सहयोगी दिवाकर मंडल व नंदी मंडल सहित दो अन्य की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी उपलब्ध मान रही है.
कब चर्चा में आया दिवाकर
ज्ञात हो कि दिवाकर मंडल ने राजमहल कोर्ट में बम मारने के बाद चर्चा में आये थे. बहरहाल गिरफ्तारी के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
इलाके में मची हलचल
दिवाकर मंडल सहित नंदी मंडल व अन्य सहयोगी की गिरफ्तारी के बाद से इलाके में पूरी तरह हलचल मची है. हर तरफ चर्चा हो रही है कि पुलिस प्रशासन पहली बार अपराधियों के प्रति सख्त हुई है. इलाके में नाक में दम कर रखने वाले अपराधी पकड़े जा रहे हैं.
दो अन्य साथियों की भी हुई गिरफ्तारी
नंदी मंडल व दो अन्य सहयोगी साथी भी पकड़े गये
पुलिस कर रही सभी से पूछताछ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement