17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं को बापू के बताये मार्ग पर चलना चाहिए : कांग्रेस

बरहरवा : महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर बिंदुधाम पथ स्थित पहाड़ी बाबा चौक के समीप प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को पुण्य तिथि मनाया गया. इस मौके पर प्रखंड कांग्रेस कमेटी, एनएसयूआइ, यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने […]

बरहरवा : महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर बिंदुधाम पथ स्थित पहाड़ी बाबा चौक के समीप प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को पुण्य तिथि मनाया गया. इस मौके पर प्रखंड कांग्रेस कमेटी, एनएसयूआइ, यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि बापू जी हमारे लिए आदर्श हैं.

युवाओं को उनके बताये हुए मार्ग पर चलना चाहिए. उक्त मौके पर कांग्रेस के जिला महासचिव बरकत खान, जयप्रकाश चौरसिया, शंकर लाल डोकानिया, अशोक दास, अश्विनी आनंद, भोला नाथ महतो, यूथ कांग्रेस के राजमहल लोकसभा महासचिव संतोष झा, शाहनवाज नाजिर के अलावे अन्य लोग मौजूद थे. वहीं बरहरवा प्लस टू उच्च विद्यालय में महात्मा गांधी के शहीद दिवस के उपलक्ष्य पर विद्यालय प्रांगण में वर्ग नवम से 12वीं तक के छात्र-छात्रओं के बीच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक योगेंद्र झा ने किया. मंच संचालन शिक्षक अभिनव कुमार ने किया.

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम विकास कुमार, द्वितीय थॉमस रॉबर्ट व तृतीय मेमी व राजनंदन रहे. सामूहिक गान में पूजा व सरिता प्रथम,आकाश व राजा द्वितीय तथा मोनी व नीलू तृतीय स्थान पर रहीं. वहीं निबंध प्रतियोगिता में नीतीश कुमार प्रथम,विकास द्वितीय व सरिता एवं पूजा तृतीय स्थान पर रही.सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर शिक्षक आलोक कुमार सिंह, राजेश, प्रमोद कुमार के अलावे छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें