चार महीने से राशन नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने डीलर को घेरा
BREAKING NEWS
दुकानदार के विरुद्ध की नारेबाजी
चार महीने से राशन नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने डीलर को घेरा मंडरो : मंडरो प्रखंड के खैरवा पंचायत के अंतर्गत श्रीरामचक खुटहरी गांव के ग्रामीणों ने चार माह से डीलर द्वारा राशन नहीं देने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना था कि डीलर अजय मुर्मू कभी भी समय पर चावल उपलब्ध नहीं कराते […]
मंडरो : मंडरो प्रखंड के खैरवा पंचायत के अंतर्गत श्रीरामचक खुटहरी गांव के ग्रामीणों ने चार माह से डीलर द्वारा राशन नहीं देने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना था कि डीलर अजय मुर्मू कभी भी समय पर चावल उपलब्ध नहीं कराते हैं. बिचौलियों के माध्यम से उक्त डीलर द्वारा अनाजों की कालाबाजारी की जाती है.
इस संबंध में कैलु मरांडी, सुलुआ पहाड़िया ने बताया कि दिसंबर 2015 माह में भी चावल वितरण किये बिना ही कार्ड पर चढ़ा दिया गया. मामले को लेकर गुस्साये ग्रामीणों ने डीलर का घेराव किया. सूचना मिलते ही जिप सदस्य सुनीता टुडू एवं पंचायत समिति सदस्य मेरी मुर्मू मौके पर पहुंची. ग्रामीणों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement