Advertisement
हादसे में एक की मौत, पांच जख्मी
बोरियो-तीनपहाड़ मुख्य पथ पर जसकुटी गांव के समीप एक तीखे मोड़ पर हुई दुर्घटना राजमहल : बोरियो-तीनपहाड़ मुख्यपथ पर मंगलवार को बस व ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसा तालझारी थाना क्षेत्र के जसकुटी गांव के समीप एक […]
बोरियो-तीनपहाड़ मुख्य पथ पर जसकुटी गांव के समीप एक तीखे मोड़ पर हुई दुर्घटना
राजमहल : बोरियो-तीनपहाड़ मुख्यपथ पर मंगलवार को बस व ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसा तालझारी थाना क्षेत्र के जसकुटी गांव के समीप एक तीखे मोड़ पर हुई.
जानकारी के अनुसार बस (डब्ल्यूबी 65/1762) बोरियो की ओर से तीनपहाड़ आ रहा था. वहीं ऑटो (जेएच 18डी/0873) तीनपहाड़ से बोरियो की ओर जा रहा था. दोनों ही वाहनों का संतुलन बिगड़ जाने के कारण ऑटो के परखच्चे उड़ गये. दुर्घटना में ऑटो चालक सहित पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. जहां राहगीरों की मदद से चालक व दो यात्री को इलाज के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. वहीं तीन यात्री लगभग दो घंटे तक बस व ऑटो के नीचे फंसे रहे. सूचना मिलते ही डीएसपी अनुदीप सिंह, इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह, राजमहल थाना प्रभारी मनोज कुमार, तीनपहाड़ पुलिस
पिकेट प्रभारी रमेश कुमार, तालझारी के एसआई पवन सिंह मौके पर पहुंचकर जेसीबी व ग्रामीणों की मदद से वाहन के नीचे दबे घायलों को निकालकर अस्पताल में भरती कराया. जहां इलाज के दौरान घायल गुरू टुडू ने दम तोड़ दिया. चिकित्सकों ने अन्य सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. बस पर सवार किसी यात्री व चालक के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि बस में संथाली नाटक की टीम अपने साज-सज्जा के साथ सवार थे.
घायलों की सूची
1. रोशनी मुर्मू – हिसीगंज – थाना तालझारी
2. पंकज कुमार – ऑटो चालक – रामचौकी – थाना राजमहल
3. टेरेसा मुर्मू – पाडेर – थाना बोआरीजोर – जिला – गोड्डा
4. सोमी किस्कू – पाडेर – थाना- बोआरीजोर – जिला – गोड्डा
5. मंझला सोरेन – पाडेर – थाना – बोआरीजोर – जिला – गोड्डा
मृतक
गुरू टुडू – हिसीगंज – थाना – तालझारी – जिला – साहिबगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement