साहिबगंज : सदर प्रखंड के गंगा प्रसाद पूरब मध्य के मुखिया एलीसमा कुमारी ने डीसी को पत्र लिखकर पीएचइडी के जेई चंदन कुमार पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. दिये गये पत्र में कहा गया है कि चार मार्च की दोपहर तीन बजे पीएचइडी कार्यालय में पंचायत में पेयजल समस्या व शौचालय निर्माण कार्य से संबंधित मामले को लेकर कायपालक पदाधिकारी से मिलने के लिये गयी थी. इस दौरान जेई चंदन कुमार अपने साथी के साथ शतरंज खेल रहे थे.
जब मैंने परिचय देकर कार्यपालक अभियंता से मिलने की बात कही तो उन्होंने अभ्रद व्यवहार किया. इसकी जानकारी अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग के सभापति सह विधायक ताला मरांडी को भी दूरभाष पर दी गयी है. उन्होंने जांच करने का आश्वासन दिया है. इधर डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने भी मामले की जांच करने की बात कही है. जबकि जेई चंदन कुमार ने आरोप को बेबुनियाद बताया है.