साहिबगंज : साहिबगंज महाविद्यालय के बीएड भवन में शनिवार को सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के 24 वां स्थापना दिवस सह चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सिदो कान्हू के चरित्र पर आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के 15 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
निर्णायक मंडल चित्रकार श्याम विश्वकर्मा, डॉ रंजीत सिंह, डॉ दिनेश यादव की उपस्थिति में मूल्यांकन किया गया. इसमें प्रथम प्रीति कुमारी मंडल बीएससी पार्ट वन, द्वितीय ज्योति प्रभा बीएड प्रथम वर्ष, तृतीय सनोती किस्कू बीए पार्ट टू , सांत्वना पुरस्कार रंभा कुमारी, ज्योति जयबर्द्धने उरांव, प्रेम मुर्मू का चयन किया गया. रविवार को सभी प्रतिभागी को मानस मंच में आयोजित कार्यशाला व सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया जायेगा.