साहिबगंज : जिप अध्यक्ष का चुनाव व शपथ ग्रहण समारोह विकास भवन के सभागार में होगा. यह बातें डीसी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी उमेश प्रसाद सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश पर चुनाव हो रहा है, राज्य सरकार की ओर से ऑब्जर्बर के रूप में बालेश्वर सिंह साहिबगंज पहुंचे हैं. विकास भवन के मुख्य गेट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लगी रहेगी. डीएसपी, दो इंस्पेक्टर, तीन सब इंस्पेक्टर व भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे.
डीसी के अलावे एसी निरंजन कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी अमित प्रकाश व डीपीआरओ अजीत सिह सहायक के रूप में रहेंगे. जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है. आठ जनवरी की पूर्वाह्न नौ बजे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी उमेश प्रसाद सिंह विकास भवन के सभागार में जिला परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों के साथ बैठक करेंगे.
पूर्वाह्न 9:15 बजे नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ ग्रहण करायेंगे. शपथ ग्रहण के बाद ही अध्यक्ष पद के उम्मीदवार की ओर से नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने, अभ्यर्थी के नाम वापस लेने, मतपत्र की तैयारी समेत अन्य प्रक्रिया को पूरी की जायेगी.
मतदान पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होगा. मतदान महज आधे घंटे तक ही चलेगा. यानि 11:30 बजे मतदान खत्म हो जायेगा. वहीं मतगणना 12 बजे होगा. जबकि उपाध्यक्ष पद का मतदान की प्रक्रिया दोपहर दो बजे से शरू होगी. निर्वाचित उपाध्यक्ष को शाम 5:30 बजे शपथ दिलायी जायेगी.