मंडरो : पीरपैंती थाना अंतर्गत मिर्जाचौकी-पीरपैंती एनएच 80 पर सड़क पर शनिवार शाम छह बजे ओवरलोडेड ट्रक की चपेट में आने से जोगिया तालाब निवासी 51 वर्षीय माया पाठक की मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक एवं खलासी ट्रक छोड़कर भाग गये. मिली जानकारी अनुसार महिला अपने घर से एनएच होते हुए मिर्जा चौकी बाजार में दवा लेने जा रही थी.
तभी ट्रक (बीआर01जीबी2784) की चपेट में आ गयी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद मिर्जाचौकी से लेकर जोगिया तालाब तक करीब एक किलोमीटर तक सड़क जाम लग गया. सूचना मिलने पर पीरपैंती थाना पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है.