8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 चौक-चौराहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

साहिबगंज : पुलिस लाइन स्थित एसपी कार्यालय कक्ष में सोमवार को मासिक अपराध बैठक एसपी सुनील भास्कर की अध्यक्षता में आयोजित हुई. एसपी ने अगस्त माह में दर्ज हुए अपराधिक घटनाओं के अनुसंधान की प्रगति की समीक्षा की. बताया कि क्राइम कंट्रोल के लिए नगर थाना व जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के 10 चौक-चौराहों पर सीसीटीवी […]

साहिबगंज : पुलिस लाइन स्थित एसपी कार्यालय कक्ष में सोमवार को मासिक अपराध बैठक एसपी सुनील भास्कर की अध्यक्षता में आयोजित हुई. एसपी ने अगस्त माह में दर्ज हुए अपराधिक घटनाओं के अनुसंधान की प्रगति की समीक्षा की. बताया कि क्राइम कंट्रोल के लिए नगर थाना व जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के 10 चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.
इसका कंट्रोल रूम नगर थाना में बनाया जायेगा. एसपी ने नगर थाना प्रभारी चंदन कुमार को कंट्रोल रूम तैयार कराने के लिए कई दिशा-निर्देश दिया. साथ ही सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में अापराधिक गतिविधियों व अापराधिक प्रवृति के लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि सभी पदाधिकारी थाना क्षेत्र के लोगों से अच्छा संबंध बनाने का प्रयास करें, ताकि अपराध पर ग्रामीणों के सहयोग से अंकुश लगाया जा सके.
थाना प्रभारियों को लंबित मामले का जल्द निष्पादन, कुर्की जब्ती वारंट का निष्पादन, फरार वारंटियों की गिरफ्तारी जल्द का निर्देश दिया गयया. नगर थाना प्रभारी को आभूषण लूटकांड के फरार मास्टरमाइंड व अन्य आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.
इस अवसर पर डीएसपी चंद्रमोहन झा, राजमहल डीएसपी अनुदीप सिंह , इंस्पेक्टर जीपी सिंह, अजीत कुमार, कैलाश प्रसाद, ओपी थाना प्रभारी ॠषिकेश कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी ब्रजेश्वर चतुर्वेदी, बरहेट थाना प्रभारी ब्रह्मदेव चौधरी, तालझारी थाना प्रभारी प्रयाग दास, पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र दास, संजीवकांत मिश्रा, एलबी प्रसादआदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें