Advertisement
हड़ताल का 14वां दिन : अस्थायी नपकर्मियों ने विधायक को घेरा
साहिबगंज : झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के जिला शाखा के बैनर तले हड़ताल के 14वें दिन नगर पर्षद के अस्थायी कर्मचारियों ने गुरुवार को अपनी मांगों के समर्थन में विधायक अनंत ओझा के आवास का घेराव करने के लिए रैली निकाली. रैली विधायक के आवास पर पहुंचने से पहले ही रास्ते में विधायक अनंत […]
साहिबगंज : झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के जिला शाखा के बैनर तले हड़ताल के 14वें दिन नगर पर्षद के अस्थायी कर्मचारियों ने गुरुवार को अपनी मांगों के समर्थन में विधायक अनंत ओझा के आवास का घेराव करने के लिए रैली निकाली. रैली विधायक के आवास पर पहुंचने से पहले ही रास्ते में विधायक अनंत ओझा से मुलाकात हो गयी.
इस दौरान फेडरेशन के महा मंत्री अनूपलाल हरि ने नेतृत्व करते हुए विधायक को अपनी मांगों से अवगत कराया तथा कहा किइस बार बिना मांग पूरी हुए हड़ताल खत्म नहीं करेंगे. इस पर विधायक ने नगर विकास विभाग के सचिव अरुण कुमार सिंह से दूरभाष पर बात की. इस दौरान सचिव को नगर पर्षद के अस्थायी कर्मचारियों के मानदेय वृद्धि, स्थायीकरण व अन्य समस्याओं के निदान जल्द कर हड़ताल को खत्म कराने की बात कही.
इस पर सचिव ने कहा कि नगर पर्षद के कर्मचारियों के हड़ताल पर विभाग द्वारा विचार किया जा रहा है. जल्द ही विभाग कोई नतीजे पर पहुंच जायेगा. मौके पर शिव हरि, प्रदीप आचार्य, अशोक हरि, राजीव हरि, लक्ष्मण प्रसाद तांती, सुमित्र मेतरानी, चंद्री डोमन, मंगल हरि, मदन प्रसाद व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement