साहिबगंज : साहिबगंज रेलवे स्टेशन परिसर से सुबह 9 बजे एलसीरोड निवासी मो लड्डन की गलैमर मोटरसाइकिल बीआर10के/972 को अज्ञात चोरो ने चोरी कर ली. लड्डन टिकट कटाने के लिए स्टेशन के बाहर बाइक खड़ी कर गये थे.
जब वापस आये तो अपनी मोटरसाइकिल गायब पाया. जिसकी सूचना जीआरपी व नगर थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी शुरू की. पुलिस ने गंगा घाट से खुलने वाली एलसीटी की जांच की.
जहां मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया. इसके साथ ही एक युवक व एक युवती को भी गिरफ्तार किया गया है. वे मोटरसाइकिल को लेकर कटिहार जा रहे थे. देर शाम दोनों को साहिबगंज लाया गया.