22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार साल बाद भी नहीं बदली तसवीर

पंचायती राज :मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे दरियापुर निवासी कोटालपोखर : राज्य में 32 वर्ष के बाद जब पंचायत चुनाव हुआ तो लोगों में विकास की एक उम्मीद जगी. ग्रामीणों को लगा कि अब सरकार गांव में ही होगी और विकास का खाका वे लोग अपने अनुसार तय कर पायेंगे. लेकिन चुनाव के चार साल […]

पंचायती राज :मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे दरियापुर निवासी
कोटालपोखर : राज्य में 32 वर्ष के बाद जब पंचायत चुनाव हुआ तो लोगों में विकास की एक उम्मीद जगी. ग्रामीणों को लगा कि अब सरकार गांव में ही होगी और विकास का खाका वे लोग अपने अनुसार तय कर पायेंगे. लेकिन चुनाव के चार साल बाद भी पंचायत में सरकार की परिकल्पना आधी-अधूरी है.
मुखिया के पास सरकार ने 14 विभागों का जिम्मा दिया था. इससे पूर्व उनके पास पांच विभाग थे. जिसे राष्ट्रपति शासन काल में बढ़ा कर 14 कर दिया गया. जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, पशुपालन व मत्स्य पालन, समाज कल्याण आदि शामिल हैं. लेकिन सरकार की उदासीनता से आज भी उन विभागों को पंचायत के जिम्में पूरी तरह से नहीं किया गया है.
इसका सीधा असर ग्राम सभा में पड़ता है. बरहरवा प्रखंड के दरियापुर पंचायत में समस्याओं का अंबार है. पंचायत के ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. जिनमें बिजली, स्वास्थ्य, पेंशन योजना, इंदिरा आवास आदि की स्थिति बदहाल है. पंचायत के मुख्य सड़क के साथ-साथ गांव के अन्य सड़क की स्थिति बदहाल है. पंचायत में इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं है. ग्रामीणों को इलाज के लिये बाहर जाना पड़ता है.
वहीं पंचायत क्षेत्र के कई जरूरतमंद ग्रामीणों को सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. कन्या दान, इंदिरा आवास, पेंशन योजना से निसहाय व गरीब तबके के लोग अब तक वंचित हैं. उक्त पंचायत में मुखिया का सीट रिजर्व होने के कारण चुनाव नहीं हो सका था. उक्त पंचायत में कुल 11 वार्ड हैं.
जिनमें से सात वार्ड में पिछले पंचायत चुनाव में वहां चुनाव नहीं हुआ था. मात्र चार वार्ड में ही वार्ड सदस्यों का चुनाव हुआ था. जिनमें से हजरत अली को वार्ड सदस्यों ने उपमुखिया बनाया था. उपमुखिया द्वारा ही पंचायत का कार्यभार देखा जाता है.
क्या कहते हैं उप मुखिया
दरियापुर पंचायत के उपमुखिया हजरत अली ने बताया कि सरकार द्वारा दिये गये अधिकार एवं सरकारी राशि को जनता की सेवा में लगाया है. आधारभूत व बीआरजीएफ के फंड से पंचायत में कई महत्वपूर्ण कार्य कराये गये. लोगों के घरों में शौचालय का निर्माण भी कराया गया. 25 इंदिरा आवास को सामान्य रूप से सभी वार्डो में बांट कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें