साहिबगंज : झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित वर्ष 2013 की मैट्रिक परीक्षा में साहिबगंज जिला पूरे राज्य में अव्वल की श्रेणी में आ गया. जिले के बरहरवा अपग्रेड हाइ स्कूल का शुभम कुमार ने राज्य में दसवां स्थान प्राप्त किया है. उसने 464 अंक लाकर यह स्थान हासिल किया है. जो जिले के लिए गौरव की बात है. शुभम के परिजनों में उत्साह का माहौल है. सभी शुभम को बधाई देने में लगे हैं.
संशय खत्म
हालांकि परिषद द्वारा एक सप्ताह पहले ही सात मई को रिजल्ट जारी करने की सूचना दे दी गयी थी. तब से परीक्षार्थियों में संशय की स्थिति बनी हुई थी. जो मंगलवार को खत्म हो गया.
मंदिरों में तांता
भगवान मेरा रिजल्ट अच्छा देना, की मुराद लेकर मंदिरों में छात्र-छात्राओं द्वारा माथा टेकते देखा गया. कई ने रिजल्ट निकलने के पूर्व मंदिरों में पहले पूजा की फिर रिजल्ट जानने निकले.
अच्छे प्रतिशत की उम्मीद
जिले में 22 केंद्रों पर कुल 13319 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. जिसमें 160 परीक्षार्थी किसी ना किसी विषय की परीक्षा में अनुपस्थित रहे. पिछले वर्ष 2012 में जिले का रिजल्ट 65.63 फीसदी रहा था.