22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामराज हत्याकांड के अभियुक्तों की पैरवी नहीं करेंगे अधिवक्ता

राजमहल : बीते 15 सितंबर को शहर के नयाबजार से अपहृत व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता डॉ रामराज शर्मा के हत्या को लेकर मंगलवार को अधिवक्ताओं ने विधि व्यवसाय कार्य से अपने को अलग रखा. घटना को लेकर संघ की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डीडी सिंह ने की. सर्व सम्मति से […]

राजमहल : बीते 15 सितंबर को शहर के नयाबजार से अपहृत व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता डॉ रामराज शर्मा के हत्या को लेकर मंगलवार को अधिवक्ताओं ने विधि व्यवसाय कार्य से अपने को अलग रखा. घटना को लेकर संघ की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डीडी सिंह ने की.
सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि इस कांड में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप में शामिल अभियुक्तों की पैरवी न्यायालय में अधिवक्ताओं द्वारा नहीं की जायेगी.
निर्णय को ध्वनिमत से संघ के सदस्यों का समर्थन मिला. उपरांत अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर डॉ शर्मा के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. मौके पर कपिल देव अग्रवाल, दिलीप घोष, विनय साह, अंजनी नंदन प्रसाद, मो सुल्तान अहमद, अनंत राय, मो एकलाख, सुधीर घोष, पंकज मिश्र, राजेश्वर मिश्र, ओम प्रकाश सिंह, अरुप सेन, प्रदीप सिंह, भरत लाल चौधरी, जहीर शेख, शाहिल शेख सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें