साहिबगंज: साहिबगंज नगर परिषद के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सोमवार को लगातार पांचवें दिन भी तालाबंदी की. जिससे कोई भी कार्य नहीं हो पाया.
इधर सोमवार को नप कर्मचारी अपने कार्यालय से निकल कर शहर के प्रमुख मार्ग होते हुए समाहरणालय पहुंचे. जहां उपायुक्त कार्यालय का घेराव करते हुए डीसी उमेश प्रसाद सिंह को मांग पत्र सौंपा. जिसमें कर्मचारी संघ के सदस्यों ने होली पर्व का हवाला देते हुए डीसी से बकाया 10 माह के वेतन की मांग की. वहीं डेली कलेक्शन की रिपोर्ट भी जमा नहीं हो पाने से आम लोगों को हो रही परेशानी के बारे में बताया.
संघ के अनुप लाल हरि व शिव कुमार हरि ने बताया कि दैनिक कर्मचारियों के काटी गयी इपीएफ राशि को जमा कराने व नप कर्मियों को वर्दी व सफाई कर्मियों को सर्फ-साबुन उपलब्ध कराने की बात कही गयी है. क्या है मांगें इनकी मांगों में होली से पहले बकाए वेतन का भुगतान करने, दैनिक कर्मचारियों के काटी गयी पीएफ राशि को जमा कराने व नप कर्मियों को वर्दी व सफाई कर्मियों को सर्फ-साबुन देने की मांग की गयी थी. मांगों को 15 फरवरी तक पूरा करने की बात कही गयी थी. लेकिन तय समय के सात दिन बाद भी मांगों पर कोई पहल नहीं हुई है. कौन-कौन थे उपस्थित डीसी को सौंपे ज्ञापन के वक्त सुभाष सिंह, स्वप्न सरकार, अनुप लाल हरि, शिव हरि, भोला, रजनी देवी, काजल मेहतरानी, गीता मेहतरानी, श्ेाखर हरि, बुल्लो हरि, दीपक हरि सहित दर्जनों कर्मचारी साथ में थे.