20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ यात्री घायल, तीन की हालत गंभीर

मंगलहाट के एनएच 80 पथ पर भुटभुटिया दुर्घटनाग्रस्त राजमहल : मंगलहाट-राजमहल एनएच 80 पथ पर गुरुवार को सुबह 11:30 बजे महाजनटोली गोशाला के पास यंत्र चालित तीन पहिया भुटभुटिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से आठ यात्री बुरी तरह से घायल हो गये. जिसमें अप्सरा खातून (15), शहरबानु बीवी (30), रेखा बीवी (35), मो शौकत शेख […]

मंगलहाट के एनएच 80 पथ पर भुटभुटिया दुर्घटनाग्रस्त
राजमहल : मंगलहाट-राजमहल एनएच 80 पथ पर गुरुवार को सुबह 11:30 बजे महाजनटोली गोशाला के पास यंत्र चालित तीन पहिया भुटभुटिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से आठ यात्री बुरी तरह से घायल हो गये. जिसमें अप्सरा खातून (15), शहरबानु बीवी (30), रेखा बीवी (35), मो शौकत शेख (07), शबनम खातून (07), सतवर बीवी (30), मुस्कान खातून (07) व अन्य लोगों को चोटें आयीं. उनमें से कुछ को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. जबकि चिकित्सकों ने बुरी तरह से घायल सतवर बीवी, शहरबानु बीवी, रेखा बीवी व अप्सरा खातून को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार भुटभुटिया करबल्ला से मंगलहाट स्थित पीर पहाड़ मजार जा रहा था. गोशाला के पास विपरीत दिशा से आ रही टाटा मैजिक को साइड देने के क्र म में भुटभुटिया के चालक का संतुलन बिगड़ गया. चालक अब्दुल शेख ने बताया कि दुर्घटना होने से वाहन का इंजन फट गया. जिस कारण वाहन की बैटरी का पानी व इंजन के गरम पानी से कई लोग झुलस भी गये. गरम पानी से सतबर बीबी का पूरा शरीर झुलस गया. मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें