गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 56 सेमी ऊपर
साहिबगंज : गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से रामपुर दुर्गा स्थान टोला व काली स्थान टोला में कटाव जारी है. साथ ही टोपरा दियारा के दर्जनों घरों में गंगा का पानी घुस गया है. विजय सिंह ने बताया कि गंगा का पानी निचली इलाकों में घुस गया है.
इस कारण महिला व बच्चों को कठिनाई हो रही है. साथ ही मवेशियों के लिए चारा की समस्या उत्पन्न हो रही है. केंद्रीय जल आयोग के स्थल प्रभारी रंजीत मिश्र ने बताया कि बुधवार को सुबह छह बजे गंगा का जलस्तर 27.81 मीटर मापा गया है, जो खतरे के निशान से 56 मीटर ऊपर है.
उन्होंने बताया कि एक से 31 जुलाई तक गंगा का जलस्तर 2. 57 मीटर बढ़ा है. गंगा का पानी लगातार फैलने से दियारा क्षेत्र के कई गांव टापू बन चुके हैं. दो दर्जन से ज्यादा गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. खरीफ फसलें बाढ़ के पानी में डूबी हुई है. लोगों की जिंदगी नाव के भरोसे कट रही है.