साहिबगंज: करणपुरातो रेलवे स्टेशन पर कार्यरत रेल कर्मचारी अमित कुमार को जिरवाबाड़ी ओपी के एएसआइ लालबाबू प्रसाद ने बीते शुक्रवार की रात रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. रेल कर्मचारी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार कुलीपाड़ा के विजय कुमार तांती ने जिरवाबाड़ी ओपी में आवेदन देकर अमित कुमार पर अपने इमली टोला स्थित मकान बेचने के लिए चार लाख 40 हजार रुपये बयाना दिया था.
बयाना लेने के बाद भी रेल कर्मचारी अमित कुमार ने दूसरे व्यक्ति को मकान बेच दी और राशि भी नहीं लौटायी. इस मामले में ओपी पुलिस ने कांड संख्या 244/14, धारा 341, 323, 379, 406, 420 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी.