बरहरवा : राजमहल के तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार शर्मा द्वारा वर्ष 2003 में छापेमारी कर बरहरवा थाना क्षेत्र के सिनेमा हॉल के सामने व स्टेशन चौक के पास शील की गयी शराब दुकान के मामले में राजमहल न्यायालय के आदेश पर बुधवार को सभी शराब को नष्ट कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक बुधवार को अंचलाधिकारी बरहरवा द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी गुलाब सिंह के देखरेख में पुलिस पदाधिकारियों द्वारा गणोश सिनेमा हॉल के सामने शील दुकान को खोल कर दुकान में रखी सभी अंगरेजी व मशालेदार शराब को निकाल कर शहर से दूर ले जाकर नष्ट कर दिया गया. मौके पर अधीक्षक उत्पाद साहिबगंज महेश प्रसाद, कमलेश प्रसाद सिन्हा, निसार आलम सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.