साहिबगंज : हबीबपुर की रहनेवाली कंचन देवी ने दहला निवासी पति अमित कुमार राम व भैंसुर संजीव कुमार राम पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए एसपी अवध बिहारी राम के पास न्याय की गुहार लगायी है.
पीड़िता बताया कि 10 जुलाई 2011 को उसकी शादी अमित सं हुई है. उसके ससुराल वाले अमित के अनुकंपा के आधार पर नौकरी लगाने की बात कही थी, लेकिन नौकरी नहीं लगी.
पति व भैंसुर उसे मानसिक व शारीरिक रूप प्रताड़ित करने लगे. 13 जुलाई को उसे मायके पहुंचा दिया व 10 माह के बच्चे को साथ में लेकर चला गया . वहीं एसपी ने नगर थाना प्रभारी को मामले की छानबीन करने का आदेश दिया है.