19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआइए ने लिया पांच को हिरासत में

साहिबगंज : बर्धवान बम ब्लास्ट की जांच का दायरा साहिबगंज शहर तक पहुंच चुका है. बुधवार की रात एनआइए की टीम ने मोबाइल नंबर ट्रेस कर नगर थाना व जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस की मदद से शहर के विभिन्न मुहल्लों में रात में छापेमारी की. एनआइए की टीम पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर […]

साहिबगंज : बर्धवान बम ब्लास्ट की जांच का दायरा साहिबगंज शहर तक पहुंच चुका है. बुधवार की रात एनआइए की टीम ने मोबाइल नंबर ट्रेस कर नगर थाना व जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस की मदद से शहर के विभिन्न मुहल्लों में रात में छापेमारी की. एनआइए की टीम पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. टीम ने पाकुड़ पुलिस के साथ सबसे पहले बंगालीटोला स्थित एक घर में छापेमारी कर यासमीन बानो व शहनवाज आलम की तलाश की.

मकान मालिक ने कहा कि इस नाम का कोई आदमी नहीं रहता है. इसके बाद टीम ने मजहरटोला के शहनवाज आलम उर्फ चुन्नू को फोन कर उसे मदरसे के पास बुलाकर पूछताछ के लिए ओपी ले गयी. इसके बाद चुन्नू के भाई तारिक अनवर, ससुर मंसूर आलम, साली रुखसाना परवीन व अन्य एक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी.

रेजाउल के घर से 100 सिमकार्ड जब्त : फरक्का : बर्धवान बम विस्फोट मामले में एनआइए की टीम ने बुधवार की रात्रि में रघुनाथगंज थाना क्षेत्र के खुदारामपुर गांव में रेजाउल करीम के घर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान रेजाउल के पिता अब्दुल लतीफ को हिरासत में लिया गया.

छापेमारी के दौरान अब्दुल लतीफ के पास से 100 से अधिक सिम कार्ड एवं आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किये गये है. सूत्रों के मुताबिक, अब्दुल लतीफ के पास से बरामद सिमकार्ड से ही बर्धवान बम विस्फोट के बाद गायब रेजाउल से बातचीत की जाती थी. एनआइए की टीम ने रघुनाथगंज थाना क्षेत्र के सहमतिनगर में भी छापेमारी कर मकबूल हक से पूछताछ की गयी. मकबूल हक के घर पर एक महिला और एक पुरुष किराया में रहता था और बर्धवान बम विस्फोट के बाद दोनों फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें