साहिबगंज : उत्तराखंड में आयी प्राकृतिक आपदा में मारे गये लोगों को अभाविप ने चौक बाजार स्थित माधव निकेतन में श्रद्धांजलि दी. अभाविप कार्यकर्ताओं ने एक मिनट का मौन रख कर मृतक परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की.
साथ ही इस तरह की घटना की पुनवृत्ति न हो इसके लिए प्रार्थना की गयी. शोकसभा में परिषद के पूर्व प्रदेश मंत्री धर्मेद्र कुमार, सुदर्शन गुप्ता, सतीश यादव, श्रवण कुमार रमण, सुनील एक्का, विजय पांडे, राम कुमार, वेदानंद पांडे, दीपक कुमार, अमित कुमार, रवींद्र यादव, हरिहर पासवान, अनुज राम आदि उपस्थित थे.
बैठक में तय किया गया कि उत्तराखंड में आयी आपदा को लेकर सहायता के लिए धन संग्रह अभियान चलाया जायेगा.
एनएसएस ने किया धन संग्रह, साहिबगंज त्न साहिबगंज कॉलेज में एनएसएस ने मंगलवार को भी उत्तराखंड में हुई त्रसदी के लिए धन संग्रह किया गया. मौके पर एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ रंजीत कुमार सिंह, डॉ मीरा चौधरी, प्रो दिव्या, डॉ अनूप कुमार साह, ललन सिंह, सुदर्शन गुप्ता, सुमित पासवान, चंदन, जहांगीर, विकास चौधरी आदि मौजूद थे.