अपराध गोष्ठी में जून माह में दर्ज 38 मामलों की समीक्षा हुई
साहिबगंज : सदर डीएसपी शशिभूषण ने अपने कार्यालय कक्ष में बुधवार को अपराध गोष्ठी की. इसमें डीएसपी शशिभूषण ने उपस्थिति पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि फरार अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करें. उन्होंने कहा कि जितने भी कांड में फरार अपराधी हैं उसकी सूची बनाये एवं लंबित कांडों का निष्पादन करें. शहर में बढ़ रही चोरी की घटना पर लगाम लगाने के लिए नियमित रूप से गश्ती करें.
अपराध गोष्ठी में जून माह में दर्ज 38 मामलों की समीक्षा की गयी. इस मौके पर इंस्पेक्टर जीपी सिंह, मिथिलेश सिंह, नगर थाना प्रभारी विनोदानंद सिंह, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी राधेश्याम राम, मुफस्सिल थाना प्रभारी बी चतुर्वेदी, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी जीपी यादव, बोरियो थाना प्रभारी विजय सोरेन, बरहेट थाना प्रभारी विनोद उरांव सहित पीपी व अन्य कर्मी उपस्थित थे.