साहिबगंज : सदर अस्पताल की कु व्यवस्था की भेंट चढ़ गयी बाकुड़ी की एक गर्भवती. बुधवार रात दस बजकर 25 मिनट में उसकी मौत हो गयी और एक नयी जिंदगी जो धरती पर आने वाली थी साथ में उसने भी आंखें मूंद ली. मृतका को बुधवार को दिन में दो बजे सदर अस्पताल में प्रसव के लिए भरती कराया गया था. चिकित्सक ने कहा बी पॉजिटिव खून की जरूरत है.
लेकिन अस्पताल में खून नहीं मिला. ब्लड बैंक वालों ने खून देने से मना कर दिया कह दिया यहां ब्लड ही नहीं है. मृतका के पति ने अपने साम भर लोगों से संपर्क किया लेकिन उसे खून नहीं मिल पाया. आखिर कार गर्भवती खैयई मरांडी ने आंखें मूंद ली.