10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाज कराने भागलपुर गये थे परिजन, घर में अकेली थी बेटी

साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के साउथ कॉलोनी स्थित रेलवे क्वार्टर (क्यूटीवनइ) में बीती रात अज्ञात चोरों ने क्वार्टर के अंदर प्रवेश कर दो बक्से से लगभग तीन लाख रुपये के जेवरात व अन्य सामान की चोरी कर ली. पीडब्लूआइ में कर्मचारी चित्र नारायण पासवान के घर में चोरी हुई है. उनकी पुत्री कृष्णा ने […]

साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के साउथ कॉलोनी स्थित रेलवे क्वार्टर (क्यूटीवनइ) में बीती रात अज्ञात चोरों ने क्वार्टर के अंदर प्रवेश कर दो बक्से से लगभग तीन लाख रुपये के जेवरात व अन्य सामान की चोरी कर ली. पीडब्लूआइ में कर्मचारी चित्र नारायण पासवान के घर में चोरी हुई है. उनकी पुत्री कृष्णा ने बताया कि उनके माता-पिता पिछले पांच दिनों से इलाज के लिए भागलपुर गये थे. क्वार्टर बाहर से बंद था. ताला लगा रहने के बावजूद चोर दीवार फांद कर घर के अंदर प्रवेश किया.

घर में रखे दो बक्से का ताला तोड़ पायल, विछिया, कान व नाक के आभूषण, गले के सोना का जेवर की चोरी कर ली है. कीमत लगभग ढाई लाख के आसपास है. वहीं 12 हजार रुपये नकद, इलेक्ट्रॉनिक चूल्हा सहित अन्य समान की चोरी कर ली. वे अपने माता पिता के क्वार्टर से आगे ससुराल में रहती है. सुबह जब क्वार्टर खोलने आयी, तो देखा कि दरवाजा बाहर से तो बंद है. जब अंदर गयी तो दरवाजा टूटा मिला व समान बिखरा था. समान के गायब हो जाने के बाद पुत्री व उनके परिजन को रो-रो कर बुरा हाल है. इधर, सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

पीड़ित ने गांव के ही आसपास के दो तीन संदिग्ध युवकों का नाम बताया है. थाना प्रभारी रामानुज वर्मा ने कहा कि एक रड वहां से बरामद किया गया है. इससे ताला तोड़ा गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर ही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें