राजमहल : अनुमंडल क्षेत्र में बीते सोमवार की देर संध्या आंधी-तूफान व भारी बारिश से लगभग दर्जनों घर उजड़ गये. साथ ही आंधी ने सरकंडा स्थित पान की खेती को बरबाद कर दिया. आंधी व तूफान से प्रखंड क्षेत्र के मोकिमपुर व शोभापुर मेें दर्जनों लोगों के आशियानों को उजाड़ दिया. कई घरों पर पेड़ के टहनी टूट कर गिरने से भी काफी नुकसान पहुंचा है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पीड़ित ज्योतिश पासवान, श्री लाल राय, विकास पासवान, सुधीर मंडल, दिनेश मंडल, सुदाम मंडल, तापेश मंडल, भीम कर्मकार, गोराचंद्र मंडल सहित अन्य ने बताया कि हमलोगों के सामने हमारा आशियाना आंधी व तूफान ने उड़ा दिया. जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Advertisement
उजड़े दर्जनों आशियाने, लोग बेघर
राजमहल : अनुमंडल क्षेत्र में बीते सोमवार की देर संध्या आंधी-तूफान व भारी बारिश से लगभग दर्जनों घर उजड़ गये. साथ ही आंधी ने सरकंडा स्थित पान की खेती को बरबाद कर दिया. आंधी व तूफान से प्रखंड क्षेत्र के मोकिमपुर व शोभापुर मेें दर्जनों लोगों के आशियानों को उजाड़ दिया. कई घरों पर पेड़ […]
आंधी में विद्युत व्यवस्था चरमराई : राजमहल शहर में आंधी व तूफान आते ही शहर के अलावे प्रखंड क्षेत्र में विद्युत गुल हो गयी. कई जगहों पर वृक्ष टूट कर विद्युत तार के पर जा गिरे. वहीं शहर में दोपहर तक विद्युत आपूर्ति बल की गयी व ग्रामीण इलाकों में विभाग के कर्मी विद्युत बहाल करने को लेकर लगे है.
तालझारी प्रतिनिधि के अनुसार तालझारी सहित आस-पास क्षेत्रों में बीते देर संध्या आंधी के साथ बारिश होने से जहां लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली वहीं रात भर बिजली गुल रही. आंधी तूफान से क्षेत्र में जगह-जगह विद्युत तार टूट गये और कही बिजली तार में वृक्ष की टहनी टूट कर लटका हुआ देखा गया. जिसकी सूचना विभाग को दी गयी. वहीं तीनपहाड़ प्रतिनिधि के अनुसार तीनपहाड़ व आसपास क्षेत्रों में आंधी से लगभग 18 घंटे विद्युत गुल रही. कर्मी के प्रयास से विद्युत आपूर्ति बहाल की गयी.
कहते है अंचलाधिकारी
अंचलाधिकारी अंगारनाथ स्वर्णकार ने कहा कि तूफान में उजड़े घरों की कर्मचारी द्वारा जांच कर पीड़ित परिवारों की सूची तैयार किया जा रहा है. जल्द ही मुआवजा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement