बरहरवा : पाकुड़-बरहरवा मुख्य पथ अंतर्गत बरहरवा थाना क्षेत्र के महाराजपुर व भीमपाड़ा के बीच दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने पत्रकार सहित कई लोगों को लूट का शिकार बनाया है. मिली जानकारी के अनुसार बरहरवा के एक दैनिक अखबार के पत्रकार दीपक आनंद किसी काम से पाकुड़ गये हुए थे. रात्रि में करीब 11 बजे के आसपास अपनी मारुति वैन से वापस बरहरवा लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने सड़क किनारे दो बाइक खड़ी कर उन्हें रोका और हथियार के बल पर करीब 20 हजार रुपये, एक मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, सोने का लॉकेट छिन लिया. उनके साथ ही दीपक कुमार के पास से एक मोबाइल फोन, कुछ जरूरी कागजात भी ले लिया.
इस दौरान अपराधी पत्रकार दीपक आनंद के साथ मारपीट भी किया. जहां उनके आंख में गंभीर चोटें आयी है. वहीं कुछ देर बार एक टीवी चैनल के पत्रकार वसीम अकरम अपने कुछ टीम के सदस्यों के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी से बरहरवा से पाकुड़ लौट रहे थे तो मुगलपाड़ा के समीप अपराधियों ने उनकी गाड़ी को रोकना चाहा तब तक वसीम ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी का दरवाजा लॉक कर काफी तेज गति से गाड़ी आगे भगा लिया. इस कारण अपराधी उन्हें अपना शिकार नहीं बना सके. यह देख दो बाइक सवार छह अपराधी गुमानी की ओर भाग निकले. मामले को लेकर पत्रकारों ने बरहरवा थाना पुलिस को दूरभाष पर जानकारी दी. जानकारी मिलते ही बरहरवा थाना प्रभारी विनोद कुमार पत्रकारों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और छानबीन की. वहीं थाना प्रभारी विनोद कुमार अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ गुमानी की ओर छानबीन शुरू की. वहीं एक सुरक्षा कर्मी को पत्रकार के गाड़ी में अपराधियों की खोजबीन में भी लगा दिया.
इस दौरान कोटालपोखर थाना क्षेत्र के श्रीकुंड बाजार निवासी जॉनी आलम पिता कमील अहमद, अनीसुल इस्लाम पिता अजमल हुसैन, अमीरूल शेख पिता वसीर शेख को पकड़ा. उनकी गतिविधि संदिग्ध लगी तो पुलिस ने उसे पूछताछ के लिये हिरासत में ले लिया. पुलिस ने तीनों के पास से जो ग्लैमर मोटरसाइकिल बरामद किया है. वह गाड़ी के आगे का नंबर प्लेट उलट कर लगाया गया है. और पीछे का नंबर प्लेट खोल दिया गया है. जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया है. ताकि घटना के बाद गाड़ी की पहचान ना हो सके. बहरहाल जो भी हो पुलिस हिरासत में लिये तीनों युवकों से पूछताछ कर रही है. बरहरवा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पत्रकार दीपक आनंद के बयान पर कांड संख्या 94/18 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.