10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने हथियार के बल पर पत्रकार के साथ की लूटपाट

बरहरवा : पाकुड़-बरहरवा मुख्य पथ अंतर्गत बरहरवा थाना क्षेत्र के महाराजपुर व भीमपाड़ा के बीच दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने पत्रकार सहित कई लोगों को लूट का शिकार बनाया है. मिली जानकारी के अनुसार बरहरवा के एक दैनिक अखबार के पत्रकार दीपक आनंद किसी काम से पाकुड़ गये हुए थे. रात्रि में करीब […]

बरहरवा : पाकुड़-बरहरवा मुख्य पथ अंतर्गत बरहरवा थाना क्षेत्र के महाराजपुर व भीमपाड़ा के बीच दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने पत्रकार सहित कई लोगों को लूट का शिकार बनाया है. मिली जानकारी के अनुसार बरहरवा के एक दैनिक अखबार के पत्रकार दीपक आनंद किसी काम से पाकुड़ गये हुए थे. रात्रि में करीब 11 बजे के आसपास अपनी मारुति वैन से वापस बरहरवा लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने सड़क किनारे दो बाइक खड़ी कर उन्हें रोका और हथियार के बल पर करीब 20 हजार रुपये, एक मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, सोने का लॉकेट छिन लिया. उनके साथ ही दीपक कुमार के पास से एक मोबाइल फोन, कुछ जरूरी कागजात भी ले लिया.

इस दौरान अपराधी पत्रकार दीपक आनंद के साथ मारपीट भी किया. जहां उनके आंख में गंभीर चोटें आयी है. वहीं कुछ देर बार एक टीवी चैनल के पत्रकार वसीम अकरम अपने कुछ टीम के सदस्यों के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी से बरहरवा से पाकुड़ लौट रहे थे तो मुगलपाड़ा के समीप अपराधियों ने उनकी गाड़ी को रोकना चाहा तब तक वसीम ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी का दरवाजा लॉक कर काफी तेज गति से गाड़ी आगे भगा लिया. इस कारण अपराधी उन्हें अपना शिकार नहीं बना सके. यह देख दो बाइक सवार छह अपराधी गुमानी की ओर भाग निकले. मामले को लेकर पत्रकारों ने बरहरवा थाना पुलिस को दूरभाष पर जानकारी दी. जानकारी मिलते ही बरहरवा थाना प्रभारी विनोद कुमार पत्रकारों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और छानबीन की. वहीं थाना प्रभारी विनोद कुमार अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ गुमानी की ओर छानबीन शुरू की. वहीं एक सुरक्षा कर्मी को पत्रकार के गाड़ी में अपराधियों की खोजबीन में भी लगा दिया.

इस दौरान कोटालपोखर थाना क्षेत्र के श्रीकुंड बाजार निवासी जॉनी आलम पिता कमील अहमद, अनीसुल इस्लाम पिता अजमल हुसैन, अमीरूल शेख पिता वसीर शेख को पकड़ा. उनकी गतिविधि संदिग्ध लगी तो पुलिस ने उसे पूछताछ के लिये हिरासत में ले लिया. पुलिस ने तीनों के पास से जो ग्लैमर मोटरसाइकिल बरामद किया है. वह गाड़ी के आगे का नंबर प्लेट उलट कर लगाया गया है. और पीछे का नंबर प्लेट खोल दिया गया है. जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया है. ताकि घटना के बाद गाड़ी की पहचान ना हो सके. बहरहाल जो भी हो पुलिस हिरासत में लिये तीनों युवकों से पूछताछ कर रही है. बरहरवा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पत्रकार दीपक आनंद के बयान पर कांड संख्या 94/18 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.

एसपी के निर्देश पर जांच करने पहुंचे एसडीपीओ : साहिबगंज एसपी एचपी जनार्दनन के निर्देश पर राजमहल एसडीपीओ सुनील कुमार मंगलवार को बरहरवा थाना पहुंचे. जहां हिरासत में लिये गये तीनों युवकों से पूछताछ शुरू किया. हिरासत में लिये गये तीनों युवकों से पुलिस किसी अन्य थाने में ले जाकर पूछताछ कर रहीहै. लूट के शिकार हुए पत्रकार का बयान भी दर्ज कर लिया गया है. एसडीपीओ सुनील कुमार ने बताया कि मामले का उद्भेदन जल्द ही कर दिया जायेगा.
पाकुड-बरहरवा रोड पर नदारद रहती है गश्ती गाड़ी : पाकुड़-बरहरवा मुख्य पथ पर बरहरवा थाना क्षेत्र के हरिहरा पुल से लेकर बरहरवा बाजार तक शायद ही कभी पुलिस गश्ती गाड़ी दिखाई देती है. केंचुआ पुल के पास प्रत्येक दिन अवैध शराब की मंडी लगती है. तो वहीं महाराजपुर व भीमपाडा के समीप रेलवे पुल के नीचे लाखों रुपये के जुए का खेल होता है. उक्त दोनों जगहों पर अापराधिक प्रवृत्ति के लोगों का जमावड़ा लगा रहता है. और पुलिसिया कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही होती है.
जबकि बरहरवा फरक्का एनएच पर हाइवे पेट्रोलिंग हमेशा आपको नजर आ जायेगा. हाइवे से गुजरने वाली अधिकांश ट्रक पेट्रोलिंग गाड़ी के समीप रुकती है. और नजराना पेश करने के बाद सीधे निकल जाती है. पुलिस पदाधिकारी भी अधिकतर पाकुड़-बरहरवा मुख्य पथ पर ड्यूटी न कर एनएच पर ड्यूटी करना चाहते हैं. जबकि बरहरवा थाना पुलिस का दावा है कि वे लोग नियमित गश्ती करते हैं.
क्या कहते हैं एसपी
एसपी एचपी जनार्दनन ने कहा कि पत्रकार के साथ हुई लूटपाट मामले में पुलिस ने गंभीरता से लिया है. हिरासत में लिये गये तीनों युवकों से पूछताछ चल रही है. किसी भी सूरत में अपराध बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. क्षेत्र में जितने भी अपराधी है सभी पर पुलिस की पैनी नजर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें