ओवरटेक के कारण ऑटो हुई अनियंत्रित
Advertisement
हादसे में सेविका की मौत, दो घायल दुर्घटना में बाल-बाल बचा दो माह का नवजात
ओवरटेक के कारण ऑटो हुई अनियंत्रित उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र में उधवा-बरहरवा एनएच पर मोहनपुर चौक के पास गुरुवार को सड़क हादसे में सेविका की मौत हो गयी व दो महिलाएं घायल हो गयीं. मिली जानकारी के अनुसार चौकीढाब सालटी गांव की पार्वती देवी(55), उसकी पुत्री शोभा देवी(22), उसका नवजात शिशु व सेविका मार्गरेट […]
उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र में उधवा-बरहरवा एनएच पर मोहनपुर चौक के पास गुरुवार को सड़क हादसे में सेविका की मौत हो गयी व दो महिलाएं घायल हो गयीं. मिली जानकारी के अनुसार चौकीढाब सालटी गांव की पार्वती देवी(55), उसकी पुत्री शोभा देवी(22), उसका नवजात शिशु व सेविका मार्गरेट बास्की (50) टीकाकरण के लिए ऑटो से अस्पताल जा रही थी. मोहनपुर चौक के समीप अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अॉटो व ट्रैक्टर उधवा की ओर जा रहा था. ट्रैक्टर द्वारा ओवरटेक करने में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे में ऑटो सवार सेविका मार्गरेट बास्की की मौके पर ही मौत हो गयी.
पार्वती देवी और शोभा देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. हालांकि इस घटना में नवजात शिशु बाल-बाल बच गया. मौके से ऑटो चालक फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण व मृतक के परिजन घटनास्थल पर जमा हो गये. मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. राधानगर पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. इस दौरान करीब आधे घंटे तक उधवा-बरहरवा एनएच जाम रहा.
आश्वासन के बाद सड़क से हटे ग्रामीण
राधानगर थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार ने मृतक के परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. इसके बाद मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने सड़क से हटे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. खबर लिखे जाने तक घायलों का इलाज राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा था.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सड़क हादसे में सेविका की मौत के बाद घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. रोते-बिलखते परिजन को देख कर ग्रामीण भी भावुक हो गये. इस दौरान मृतक सेविका मार्गरेट बास्की का एक भतीजा बेहोश हो गया. ग्रामीणों की मदद से उसे घर ले जाया गया.
दो माह के सोनू को खरोंच तक नहीं आयी
जाको राखे साइयां, मार सके न कोई यह कहावत गुरुवार को चरितार्थ हुआ. सड़क दुर्घटना में दो माह का सोनू बाल-बाल बच गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे में नवजात सड़क से काफी दूर जाकर गिरा था. बावजूद उसे खरोंच तक नहीं आयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement