19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजय का निकला विजय-जुलूस

बरहरवा : राजमहल लोक सभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा की जीत के बाद शनिवार देर शाम विजय हांसदा के पैतृक आवास से विजय जुलूस निकाला गया. इसमें विजय हांसदा मौजूद थे. विजय जुलूस हाटपाड़ा से निकाल कर सब्जी मंडी, स्टेशन चौक होते हुए देर शाम बिंदुधाम मंदिर पहुंचा. मौके पर रंजीत साहा, सपन […]

बरहरवा : राजमहल लोक सभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा की जीत के बाद शनिवार देर शाम विजय हांसदा के पैतृक आवास से विजय जुलूस निकाला गया. इसमें विजय हांसदा मौजूद थे. विजय जुलूस हाटपाड़ा से निकाल कर सब्जी मंडी, स्टेशन चौक होते हुए देर शाम बिंदुधाम मंदिर पहुंचा.

मौके पर रंजीत साहा, सपन भगत, शिवयोगी भगत, कृष्णा भगत, रितेश भगत, राजकुमार पटवारी,धर्मवीर महतो सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. पतना में भी प्रखंड कमेटी की ओर से झामुमो कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला. जुलूस डाकबंगला, पतना चौक, मेन रोड होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचा. विजय जुलूस में झामुमो कार्यकर्ताओं ने जमकर गुलाल लगाया व मिठाइयां बांटी. मौके पर प्रमुख गोपाल हांसदा, उपप्रमुख जाकिर शेख, सुरेश टुडू, राजू यादव, महेश साहा, इसलाम शेख आदि मौजूद थे. बरहरवा में श्रीकुंड बाजार व पलाशबोना गांव में झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा की जीत पर झामुमो कार्यकर्ता व उनके समर्थकों ने गाजे-बाजे के साथ विजय जुलूस निकाला.

वहीं श्रीकुंड स्थित बैरेज चौक पर कार्यकर्ता गानों के धुन पर खूब थिरके और मिठाईयां बांटी. मौके पर झामुमो के युवा नेता मो मुशब्बर, विधायक प्रतिनिधि मास्टर अमीन, अब्दुल गफूर, नजरूल इसलाम सहित अन्य मौजूद थे. वहीं कांग्रेस के साहिबगंज जिला प्रवक्ता कमील अहमद, झामुमो के वरीय नेता अब्दुल कादिर, दरियापुर पंचायत के अध्यक्ष मोजामिल हक, मौलाना बुरहान, अब्दुल जब्बार, कोटालपोखर पंचायत अध्यक्ष विकास यादव, रितेश भगत,सोनाकड के अरुण साह, ईकबाल अंसारी, मयुरकोला के ओमपुरी, पलाशबोना के आलमगीर आलम, मो हेदा शेख, जाकिर शेख आदि लोगों ने विजय हांसदा को बधाई दी.

उधवा : यूपीए के झामुमो लोक सभा प्रत्याशी विजय हांसदा के जीत पर कार्यकर्ताओं ने शनिवार को विजय जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृत्व झामुमो प्रखंड अध्यक्ष आयुफ शेख उर्फ बाबू व क ांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष प्रो जोहुर आलम ने किया. जुलूस प्रखंड मुख्यालय से निकलकर बाबूटोला, सोमवारी हाट, कचहरी, फुदकीपुर सहित दर्जनों गांवों का भ्रमण किया. मौके पर कांग्रेस के जिला महासचिव अनंत लाल सरकार, नारायण सरकार, एैनुल हक अंसारी, मो शमीम शेख, अशोक मंडल, मंजूर आलम आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें