उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के लक्खीजोल के समीप एनएच पथ पर बुधवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मोहनपुर के रामपुर गांव का 28 वर्षीय युवक अजीत मंडल बुधवार की देर संध्या साइकिल पर सवार होकर चौकीढाब की ओर से घर लौट रहा था. इसी क्रम में लक्खीजोल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.
सूचना मिलते ही राधानगर थाना पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर घायल को इलाज के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. जहां इलाज के क्रम में युवक की मौत हो गयी. गुरुवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.