सदस्यों को चिह्नित कर किया जायेगा गिरफ्तार
Advertisement
पीएफआइ के सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
सदस्यों को चिह्नित कर किया जायेगा गिरफ्तार रांगा थाने में प्राथमिकी के बाद से सभी हैं फरार बरहरवा : सरकार द्वारा प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ)के सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए साहिबगंज पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है. रांगा थाना में पीएफआइ के सदस्यों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज होने के बाद […]
रांगा थाने में प्राथमिकी के बाद से सभी हैं फरार
बरहरवा : सरकार द्वारा प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ)के सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए साहिबगंज पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है.
रांगा थाना में पीएफआइ के सदस्यों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सभी सदस्य क्षेत्र से फरार हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार सरकार द्वारा प्रतिबंध किये जाने से पहले गुमानी, विशनपुर, केंदुआ, कोटालपोखर व पाकुड़ जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्रों में पीएफआइ की सक्रियता अधिक थी.
उक्त संगठन द्वारा भोले-भाले युवकों को जाल में फंसा कर संदिग्ध गतिविधियों में शामिल करते थे. ग्रामीण क्षेत्रों में बैठकों का दौर बढ़ रहा था. बहरहाल पीएफआइ के सक्रिय सदस्यों को दबोचने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
कहते हैं एसडीपीओ
पीएफआइ को आर्थिक व शारीरिक रूप से मदद करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उक्त संगठन पर सरकार ने जब से प्रतिबंध लगाया है, उनके सदस्यों की पहचान की जा रही है. किसी भी व्यक्ति की संलिप्तता रहने पर उस पर कार्रवाई की जायेगी.
सुनील कुमार, एसडीपीओ, राजमहल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement