10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खर्च 200 करोड़, नतीजा सिफर

राजकुमार कुशवाहा बरहरवा : 42 साल पहले बरहेट के खैरवा गांव के पास करोड़ों की लागत से बनाया जा रहा गुमानी बराज परियोजना अब भी अधर में लटका हुआ है. अब तक इसके निर्माण के पीछे करीब 200 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. लेकिन कब इसका लाभ ग्रामीणों को मिलेगा इसका कोई निश्चित समय […]

राजकुमार कुशवाहा

बरहरवा : 42 साल पहले बरहेट के खैरवा गांव के पास करोड़ों की लागत से बनाया जा रहा गुमानी बराज परियोजना अब भी अधर में लटका हुआ है. अब तक इसके निर्माण के पीछे करीब 200 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. लेकिन कब इसका लाभ ग्रामीणों को मिलेगा इसका कोई निश्चित समय नहीं है.

दूसरी ओर आसपास के लोगों को लगा था कि बराज के निर्माण हो जाने से क्षेत्र में पेयजल की समस्या से निजात मिल पायेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. गुमानी बराज परियोजना के निर्माण में विभाग द्वारा करोड़ों रुपया खर्च किया गया है ताकि क्षेत्र के किसानों को इसका लाभ मिल सके. बरहेट प्रखंड के खैरवा गांव के पास इस परियोजना का शुभारंभ लगभग चार दशक पूर्व ही बिहार शासन काल में ही 1972 ई0 से किया गया था. सरकार द्वारा लगभग 200 करोड़ की लागत से बने इस परियोजना के पूरा हो जाने के बाद भी क्षेत्र के किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें