Advertisement
सर्वाइकल कैंसर के प्रति आदिवासी महिलाओं में जागरूकता की कमी
राजमहल : जागरूकता के अभाव में आदिवासी महिलाएं सर्वाइकल कैंसर का शिकार हो रही हैं. राज्य की ज्यादातर महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित हैं. उपरोक्त बातें आइएमए व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में आयोजित दो दिवसीय स्त्री रोग जांच शिविर के समापन समारोह में पहुंची झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू […]
राजमहल : जागरूकता के अभाव में आदिवासी महिलाएं सर्वाइकल कैंसर का शिकार हो रही हैं. राज्य की ज्यादातर महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित हैं.
उपरोक्त बातें आइएमए व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में आयोजित दो दिवसीय स्त्री रोग जांच शिविर के समापन समारोह में पहुंची झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कही. उन्होंने कहा कि कम उम्र में शादी करने, जागरूकता की कमी व साफ-सफाई का अभाव होने के कारण अधिकांश महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के लक्षण पाये जाते हैं.
आज भी समाज महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता नहीं दिखाता है. समाज की जननी महिलाओं के प्रति भी समाज को संवेदनशीलता दिखाने की आवश्यकता है, क्योंकि एक स्वस्थ महिला ही स्वस्थ समाज का निर्माण करती है. उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से समाज की महिलाओं से अपील की.
अभिभावक अपने बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें : बच्चियों की कम उम्र में शादी होने व मां बनने की अवस्था में जच्चा व बच्चा दोनों की मौत हो जाती है.
इन सभी परिस्थितियों में समाज के लोगों को जागरूक होकर आगे बढ़ने की जरूरत है. स्वागत भाषण साहिबगंज के उपायुक्त डॉक्टर शैलेश कुमार चौरसिया ने दिया. विधायक अनंत कुमार ओझा ने बुके देकर राज्यपाल श्रीमती मुर्मू का स्वागत किया. धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त नैंसी सहाय ने दिया. मंच का संचालन आइएमए के जिला अध्यक्ष विजय कुमार ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement