19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चोरों पर नकेल कसने में पुलिस विफल

पिछले 10 दिनों में पांच बाइक उड़ा ले गये चोर साहिबगंज : जिले में बाइक चोरों का आतंक इन दिनों बढ़ गया है. पिछले 10 दिनों में जिले के विभिन्न हिस्सों से पांच बाइक की चोरी हो चुकी है. पुलिस बाइक चोरों का पता लगाने में नाकाम साबित हो रही है. पिछले दो महीने के […]

पिछले 10 दिनों में पांच बाइक उड़ा ले गये चोर

साहिबगंज : जिले में बाइक चोरों का आतंक इन दिनों बढ़ गया है. पिछले 10 दिनों में जिले के विभिन्न हिस्सों से पांच बाइक की चोरी हो चुकी है. पुलिस बाइक चोरों का पता लगाने में नाकाम साबित हो रही है. पिछले दो महीने के भीतर जितनी भी बाइक की चोरी हुई है, एक भी बरामद नहीं हो सकी है. इधर, बाइक चोर नाटकीय ढंग से भीड़-भाड़ वाले इलाके से एक के बाद एक बाइक की चोरी कर पुलिस को लगातार चुनौती दे रहा है. लोगों से अपनी बाइक की सुरक्षा खुद करने को लेकर पुलिस ने 31 दिसंबर को शहर में माइकिंग कराई है. रविवार की दोपहर जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र से बाइक की सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करते देखा गया.
जिले में कई गिरोह सक्रिय : जिले में बाइक चोरी करने वाला कई गिरोह सक्रिय है. तालझारी के अलावा बरहरवा, बोरियो, मिर्जाचौकी, साहिबगंज क्षेत्र में अलग- अलग बाइक चोर गिरोह सक्रिय है. जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र में एक पुराना बाइक चोर दोबारा सक्रिय हो जाने की चर्चा है.
बाइक के मॉडल पर मिलती है कीमत : चोरी के बाद अधिकांश बाइक को पश्चिम बंगाल में खपाया जाता है. बाइक के मॉडल के अनुसार कीमत तय होती है. अगर नई बाइक चोरी होती है, तो उसकी कीमत 20-25 हजार तक चोरों को मिल जाता है. पश्चिम बंगाल के रास्ते कुछ बाइक को बांग्लादेश भेज दिया जाता है. कुछ बाइक का फर्जी कागजात बनाकर दूसरे जिले में बेचा जाता है.
बाइक चोर गिरोह का पता लगाने के लिए सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है. उम्मीद है जल्द सफलता हाथ लगेगी. लोगों से भी अपनी बाइक की सुरक्षित ढंग से कही लगाने की अपील की गई है.
धनंजय कुमार सिंह, एसपी, साहिबगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें