20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

िजला विकास के लिए बने विशेष पैकेज

बैठक . केंद्रीय संयुक्त सचिव ने की योजनाओं की समीक्षा, कहा साहिबगंज : साहिबगंज जैसे पिछड़े जिले की विकास के लिए विशेष पैकेज बनना चाहिए, यह भारत सरकार का मकसद है और राज्य सरकार की भी यही मंशा होना चाहिए. यह बातें साहिबगंज दौरे पर आये भारत सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के संयुक्त […]

बैठक . केंद्रीय संयुक्त सचिव ने की योजनाओं की समीक्षा, कहा

साहिबगंज : साहिबगंज जैसे पिछड़े जिले की विकास के लिए विशेष पैकेज बनना चाहिए, यह भारत सरकार का मकसद है और राज्य सरकार की भी यही मंशा होना चाहिए. यह बातें साहिबगंज दौरे पर आये भारत सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के संयुक्त सचिव आरके खंडेलवाल ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में कही. भारत सरकार के निर्देश पर साहिबगंज पहुंचे संयुक्त सचिव आरके खंडेलवाल विकास भवन सभागार में केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की.
श्री खंडेलवाल ने मनरेगा, एनआरएचएम, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, नमामि गंगे, प्रधानमंत्री ग्रामीण रोजगार योजना, मुद्रा ऋण योजना, पल्स पोलियो, प्रतिरक्षण योजना, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन सहित कई राष्ट्रीय योजनाओं की समीक्षा की. खंडेलवाल ने जिला प्रशासन को स्वास्थ्य योजनाएं एवं कृषि योजनाओं पर विशेष फोकस देने की सलाह दी. श्री खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के सभी पिछड़े जिलों में से साहिबगंज के विकास के लिए चिंतित रहते हैं. बंदरगाह, स्मार्ट सिटी व औद्योगिक क्षेत्र के विकास योजना की अपडेट जानकारी ली. बैठक में संयुक्त सचिव आरके खंडेलवाल, डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया, डीडीसी नैन्सी सहाय, डीएफओ मनीष तिवारी, आइटीडीए निदेशक बबलू मुर्मू, अपर समाहर्ता अनमोल कुमार, सिंह, एनइपी निदेशक मंजु रानी स्वांशी, डीपीओ रामनिवास सिंह, डीएसइ जयगोविंद सिंह, सीओ रामनरेश सोनी, डीपीआरओ प्रभात शंकर, डीएलओ विनय कुमार मिश्र सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें