साहिबगज : पांच टिप्स आपको साइबर ठगी से बचा सकता है. इसको लेकर सजगता व सावधानी की जरूरत है. एसबीआइ की ओर से कैशलेस लेन-देन पर समाहरणालय स्थित सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रबंधक सपन कुमार ने की. इसमें क्षेत्रीय प्रबंधक ने स्टेट बैंक के कैशलेस प्रोडक्ट्स के बारे में अपने अधिकारियों को जानकारी. इस दौरान डिजिटल लेन-देन में भीम एप्प, आधार एसबीआइ पे, एसबीआइ पे एप्प, भारत क्यूआर एप्प,
सुकन्या समृद्धि योजना की उन्होंने जानकारी दी. स वहीं साइबर ठगी से बचने के उपाय भी बताये. जिसमेें ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में कुछ बातों पर ध्यान देने की बात बतायी. जैसे सार्वजनिक कंप्यूटर को पेमेंट के लिए इस्तेमाल न करे. किसी भी नंबर को कॉपी-पेस्ट न करें, पेमेंट के बाद पूरी तरह से डिजिटल लॉक करें आदि. वहीं एटीएम के इस्तेमाल के दौरान खा सावधानी बरतने पर भी जोर दिया गया. साइबर अपराध के बढ़ते मामले को देखते हुए ग्रामीण स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्णय सेमिनार में लिया गया. इस सेमिनार में मुख्य प्रबंधक ग्राहक सेवा केंद्र के रवि प्रकाश, मुख्य प्रबंधक मुख्य शाखा एसबीआइ संजय कुमार, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक मोहन लाल शुक्ला सहित सभी शाखा के प्रबंधक उपस्थित थे.