पतना : रांगा थाना क्षेत्र के केंदुआ में रविवार की रात्रि यासीन अंसारी की हत्या मामले में रांगा थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी मेहरून बीवी के लिखित बयान पर क्रशर मालिक शंकर सिंह व उनके कर्मचारी भुवनेश्वर पंडित, काशी रजक व केंदुआ निवासी अनारूल अंसारी, विशनपुर निवासी तहमीद शेख के विरुद्ध थाना कांड संख्या 93/17 के तहत मामला दर्ज किया है. हत्या मामले को लेकर थाना प्रभारी श्री चौधरी ने बताया कि यासीन अंसारी की हत्या मामले को लेकर जल्द ही उद्भेदन कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि विशनपुर निवासी तहमीद शेख को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
जल्द ही अन्य नामजद को हिरासत में लिया जायेगा. यासीन अंसारी की रविवार को गोली मारकर की गयी हत्या को लेकर प्रखंड उपप्रमुख जाकिर शेख ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में गोली मारकर हत्या की यह पहली घटना है. इससे लोगों में भय का माहौल है. पुलिस प्रशासन को जल्द ही छानबीन कर हत्या में शामिल अपराधियों की पहचान कर जेल भेजना चाहिए. वहीं भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजीव मंडल ने हत्या मामले में कहा कि प्रशासन को इस मामले में गहन छानबीन कर हत्या में शामिल लोगों की सही पहचान करने की जरूरत है. निर्दोष लोग इसमें नहीं फंसे इसका ध्यान रखा जाना चाहिए.