साहिबगंज : नेशनल एचीवमेंट सर्वे की पूर्व अभ्यास परीक्षा मंगलवार को पूरे जिले में आयोजित की गयी. जिसमें कक्षा तीन से पांच व कक्षा छह से आठ तक के लगभग एक लाख छात्रों ने हिस्सा लिया. इस परीक्षा के राज्य से आये निरीक्षक विनीता मुर्मू एपीओ राजेश कुमार के साथ साहिबगंज सदर और मंडरो प्रखंड में हो रही परीक्षा का जायजा लिया. वहीं, एडीपीओ आशीष कुमार बोरियो प्रखंड के पुलिस लाइन मध्य विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोतीचौकी पांगडो व उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहंडा का निरीक्षण किया.
एडीपीओ आशीष कुमार ने बताया कि नवंबर में नास की परीक्षा आयोजित होगी. जिसमें जिले के 1500 स्कूलों में 170 स्कूल का चयन हुआ. इन स्कूलों में एक लाख 45 हजार छात्रों का नामांकन है. जिसमें तकरीबन 80 फीसदी बच्चे इस परीक्षा में हिस्सा लिया है. जिसमें कक्षा तीन से पांच तक के छात्रों के लिए भाषा, गणित और विज्ञान की परीक्षा हुई. जबकि कक्षा छह से आठ के छात्रों के लिए भाषा, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा हुई. परीक्षा में एमआरसीट ऑबजेक्टिव है.