10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिन पूर्व हत्या कर शव छिपाने की आशंका

साहिबगंज : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलुआ दियारा में नाथे यादव के बाजरा के खेत से मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शनिवार को एक अज्ञात शव को निकाला गया. जानकारी के अनुसार नाथे यादव के बाजरे के खेत में शव के गाड़े जाने की सूचना स्थानीय लोगों ने मुफस्सिल थाना को दी. जिसके बाद अंचलाधिकारी रामनरेश […]

साहिबगंज : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलुआ दियारा में नाथे यादव के बाजरा के खेत से मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शनिवार को एक अज्ञात शव को निकाला गया. जानकारी के अनुसार नाथे यादव के बाजरे के खेत में शव के गाड़े जाने की सूचना स्थानीय लोगों ने मुफस्सिल थाना को दी. जिसके बाद अंचलाधिकारी रामनरेश सोनी की उपस्थिति में मुफस्सिल थाना प्रभारी विनोद तिर्की द्वारा पुलिस बल के सहयोग से गाड़े गये शव को निकाला गया और उसे पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया. मामले को लेकर इलाके में सनसनी फैल गयी है. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

नहीं हो सकी शव की पहचान :
बाजरा खेत से निकाले गये शव की पहचान पोस्टमार्टम कराने के बाद तक नहीं हो पायी थी. पुलिस व प्रशासन का कहना है कि शव करीब पांच दिन पुराना लग रहा है.
कहते हैं थाना प्रभारी
अब तक शव की पहचान नहीं हो पायी है. फोटोग्राफी करा ली गयी है. अनुसंधान जारी है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा.
विनोद तिर्की, मुफस्सिल थाना प्रभारी
डीसी के आदेश पर बलुआ दियारा स्थित नाथे यादव के बाजरा के खेत से शव को निकलवाया गया है. प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है. पोस्टमार्टम व जांच के बाद ही मामले से पर्दा उठ सकेगा.
– रामनरेश सोनी, सीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें